ICC World Cup 2019: ‘पाकिस्तान’ किसी की हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता, सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अपने दम पर…

विश्व कप में अभी तक ऑस्ट्रेलिया एक मात्र टीम है, जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बाकि सभी टीमों को अभी क्वालीफाई करना है। रविवार को इंग्लैंड ने भारत को हराकर अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकि बचे दो मैचों में से किसी एक को जीतना ही पड़ेगा। सबसे ज्यादा मामला फंसा है पाकिस्तान का। पाकिस्तान को भारत से उम्मीद थी कि अगर वह इंग्लैंड को हरा दे, तो उनके लिए आसानी हो जाएगी। अब जब इंग्लैंड मैच जीत गई है, तब भी पाकिस्तान अपने दम पर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। जानिए पाकिस्तानी टीम किस समीकरण से सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश-

पाकिस्तान फिलहाल प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। टीम को एक मैच और खेलना है। पाकिस्तान का आखिरी मैच बांग्लादेश से होगा। पाकिस्तान को यह मैच बड़े मार्जिन से जीतना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है, तो उसके 11 अंक हो जाएंगे। बांग्लादेश 9 अंक पर ही सिमट जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश के लिए क्वालीफाई करना नामुमकिन हो जाएगा।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड-

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। इस मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों को किसी भी कीमत पर यह मैच जीतना ही होगा। अगर ब्लैक कैप्स मैच जीत जाते हैं, तो इंग्लैंड के 10 अंक ही रहेंगे। ऐसे में पाकिस्तान 11 अंको के साथ आराम से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। अगर यह मैच इंग्लैंड जीतती है, तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। न्यूजीलैंड 11 अंको पर रुक जाएगी। ऐसे में भी पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

रन रेट में फंसेगी पाकिस्तान-

पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश को किसी भी कीमत पर बड़े अंतर से हराना होगा, क्योंकि अगर इंग्लैंड मैच जीत जाती है तो न्यूजीलैंड के 11 अंक हो जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम 11-11 अंको पर बराबर खड़ी होंगी। इस समय जिस टीम का रनरेट अधिक होगा, वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। न्यूजीलैंड का रन रेट फिलहाल +0.572 है, तो वहीं पाकिस्तान का रन रेट -0.792 है। पाकिस्तान को इस दूरी को खत्म करना होगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com