आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के 12वें टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी यानी कल से न्यूजीलैंड में होने जा रहा है. 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 14 जनवरी को खेलेगा. न्यूजीलैंड के 7 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 22 दिनों तक ये प्रतियोगिता चलेगी.
वर्ल्ड कप फाइनल 3 फरवरी को माउंट मौनगनुई में होगा. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट से कई टीमों को स्टार खिलाड़ी मिले हैं, जिसकी फेहरिस्त काफी लंबी है. इसमें कोई शक नहीं कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत को नए सुपरस्टार्स मिलेंगे. न्यूजीलैंड में तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal