टीम इंडिया के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईसीसी टी-20 की ताजा रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया है। चहल 12 पायदान की उछाल के साथ विश्व के नंबर दो गेंदबाज बन गए हैं। यह चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। लेग स्पिनर चहल 706 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि निदाहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत चहल को रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। इस सीरीज में चहल ने पांच मैंचों में कुल 8 विकटें हासिल की थी। वहीं टीम इंडिया के नवोदित स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। श्रीलंका में हुई हालिया टी-20 सीरीज में उन्होंने 8 विकटें हासिल की थीं। सुंदर 151 पायदान की बढ़त के साथ रैंकिंग में 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।