ICC ने इस दशक की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. 2011 से 2020 के बीच वनडे में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है. टीम की कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के हाथों में दी गई है.

धोनी की कप्तानी में इसी दशक में भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. धोनी के अलावा इस टीम में मौजूदा कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में 2 और भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है.
ICC की वनडे टीम ऑफ द डिकेड (ICC ODI Team Of The Decade) में भी सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 2-2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal