ICC ने दशक की बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान किया, विराट कोहली बने कप्तान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दशक यानी पिछले 10 साल के बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी अपनी पुरुष टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने अवार्ड्स ऑफ द डेकेड (ICC Awards Of The Decade) के तहत इस टीम का ऐलान किया है. विराट कोहली को इसका कप्तान बनाया गया है.

इस टीम में कोहली और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो भारतीय हैं. वहीं इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी हैं. इनमें एलेस्टेयर कुक, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के रूप में दो खिलाड़ी हैं. साथ ही न्यूजीलैंड से केन विलियमसन, दक्षिण अफ्रीका से डेल स्टेन और श्रीलंका के कुमार संगकारा भी इसका हिस्सा हैं.

आईसीसी ने टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए लिखा कि यह ऐसी टीम है जो पूरे सप्ताह बल्लेबाजी कर सकती है. आईसीसी की टीम में आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी भी खेल रहे हैं. वहीं तीन नाम, संगकारा, कुक और स्टेन ऐसे हैं जो संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के किसी खिलाड़ी को इसमें जगह नहीं मिली है.

टीम में कुक और वॉर्नर को ओपनर के रूप में रखा गया है. वहीं.विलियमसन, कोहली और स्टीव स्मिथ पर क्रमश: नंबर तीन, चार और पांच का जिम्मा होगा. संगकारा विकेटकीपिंग के साथ ही नंबर छह और स्टोक्स नंबर सात के बल्लेबाज होंगे. तेज गेंदबाजी की कमान ब्रॉड-एंडरसन की कामयाब जोड़ी पर होगी. उन्हें स्टेन और स्टोक्स से भी मदद मिलेगी. अश्विन टीम में इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं.

इससे पहले आईसीसी ने पुरुषों की टी20 और वनडे टीम का ऐलान भी किया था. इन टीमों का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया था. कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों फॉर्मेट की टीमों में जगह बनाई है. वे टी20 और वनडे टीम का हिस्सा भी हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com