अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आगामी तीन विश्व कप के 541 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आईएमजी (IMG) से करार किया है। आईसीसी ने गुरुवार को बताया कि यह समझौता अप्रैल 2023 तक के लिए किया गया है, जिसमें तीन विश्व कप ( पुरुष टी-20 विश्व कप 2022, पुरुष विश्व कप 2023 और महिला टी-20 विश्व कप 2023 ) के सभी क्वालीफाइंग मैच शामिल होंगे।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘क्रिकेटप्रेमियों को और क्रिकेट की सौगात देने के लिए आईएमजी के साथ करार करके हम बहुत खुश हैं।’ उन्होंने कहा, हमारे खेल को आगे ले जाने और वैश्विक प्लेटफॉर्म बढाने के लिये यह बड़ा कदम है।’
इसमें कहा गया, ‘541 मैचों में से 145 महिला मैच और 80 एसोसिएट सदस्यों के मैच होंगे। पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के वैश्विक कवरेज का मजा 50 से अधिक एसोसिएट सदस्य ले सकेंगे।’ इसमें हंगरी, रोमानिया और सर्बिया जैसे देश शामिल है जो पहली बार टी-20 विश्व कप क्वालीफिकेशन में भाग लेंगे।
फिनलैंड में पहली बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट होने जा रहा है। महिला टी-20 विश्व कप में भूटान, बोत्स्वावा, कैमरन, फ्रांस, मालावी, म्यामां, फिलीपीन और तुर्की पहली बार भाग लेंगे।