ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, डेविड वार्नर ने बिना मैच खेले लगाई छलांग

आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टीम और खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं। विराट के बाद नंबर दो पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं। 

आइसीसी की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम के टेस्ट कैप्टन जो रूट को घाटा हुआ है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज जो करीब डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में बिना कुछ किए छलांग लगाई है। जो रूट छठे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि डेविड वार्नर ने फिर से छठा स्थान हासिल कर लिया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में खराब परफॉर्मेंस के बाद एक पायदान नीचे जाना पड़ा है। इसके अलावा जो रूट को कुछ अंक भी गंवाने पड़े हैं। एक अगस्त से शुरू हो रही आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ये आखिरी बार टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें भारतीय टीम नंबर वन पर बनी हुई है। 

आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग(बैट्समैन) 

1. विराट कोहली – 922 अंक

2. केन विलियमसन – 913 अंक

3. चेतेश्वर पुजारा – 881 अंक

4. स्टीव स्मिथ – 857 अंक

5. हेनरी निकोलस – 778 अंक

6. डेविड वार्नर – 7756 अंक

7. जो रूट – 741 अंक

8. एडन मार्करम – 719 अंक

9. क्विंटन डिकॉक – 718 अंक

10. फाफ डुप्लेसिस – 702 अंक

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में जहां रैंकिंग में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दो भारतीय टॉप 10 में शामिल हैं। गेंदबाजी में रवींद्र जड़ेजा और आर अश्विन टॉप 10 में शामिल हैं। इतना ही नहीं, टेस्ट ऑलराउंडर के तौर पर भी अश्विन और जडेजा टॉप 10 में बने हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com