ICC के अंपायर अलीम डार ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया

पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने इतिहास रच दिया है। अलीम डार ने वन-डे अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आज पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें अंपायरिंग करते हुए अलीम डार ने ये खिताब अपने नाम किया है।

52 वर्षीय अलीम डार का करियर क तौर पर यह मैच 210वां मैच है। दूूसरे नंबर पर रूडी कर्टजन हैं, जिन्होंने 209 मैचों में अंपायरिंग की है। इसके बाद बिली बोडेन का नाम आता है, जिन्होंने 200 मैचों में अंपायरिंग की है।

चौथे नंबर पर स्टीव बकनर हैं, जिन्होंने 181 मैचों में अंपायरिंग की है और पांचवे नंबर पर डेरिल हार्पर और साइमन टॉफेल हैं, इन्होंने 174 मैंचों में अंपायरिंग की है।

अलीम डार ने पिछले साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेले गए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसे में अलीम डार के नाम सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का साझा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अलीम डार अब तक 132 टेस्ट, 209 वनडे और 46 टी20 मैच में अंपायक की भूमिका निभा चुके हैं। अलीम डार के नाम पहले ही सबसे ज्यादा 387 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

अलीम डार ने एक बयान में कहा कि अंपायर के तौर पर टेस्ट और वनडे मैच में सबसे ऊपर मेरा नाम होना, मेरे लिए काफी सम्मान का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी, तब सोचा नहीं था कि इतनी दूर तक आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा से बस एक बात कहना चाहूंगा कि मैंने अपने हर मैच का लुफ्त उठाया है और सीखना निरंतर जारी है।

डार ने 1986-87 और 1997-98 के बीच के बीच प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। साल 2000 से अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की शुरुआत की और इसके बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। आज अलीम डार को दुनियाभर में एक शानदार अंपायर के तौर पर जाना जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com