HTC WILDFIRE X से SAMSUNG GALAXY M30 होगा कितना अलग, जानिए तुलना

भारतीय बाजार में HTC ने वापसी करते हुए आज भारत में लंबे समय के बाद अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को Rs 9,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.

इस स्मार्टफोन को 22 अगस्त को Flipkart पर पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला इस साल Samsung के बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30 से होगा. इस स्मार्टफोन को भी Rs 13,990 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. 

HTC Wildfire X Vs Samsung Galaxy M30: डिस्प्ले

इन दोनों स्मार्टफोन्स में वाटरड्रॉप नॉच फीचर वाले ही डिस्प्ले दिए गए हैं। आगे से दोनों स्मार्टफोन्स का लुक एक जैसा दिखाई देता है. HTC Wildfire X में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Galaxy M30 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है जबकि HTC Wildfire X में वाटरड्रॉप नॉच IPS डिस्प्ले दिया गया है. दोनों की स्मार्टफोन्स के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

HTC Wildfire X Vs Samsung Galaxy M30: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो HTC Wildfire X में 12nm Mediatek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Samsung Galaxy M30 में Exynos 7904 Processor चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. प्रोसेसर के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन्स एक जैसे ही हैं. HTC Wildfire X दो स्टोरेज ऑप्शन्स 3GB+32GB और 4GB+64GB के साथ आते हैं.

Galaxy M30 भी दो स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB+64GB और 6GB+128GB में आते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स के 4GB+64GB वेरिएंट को आप Rs 13,000 की प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं. HTC Wildfire X के इस वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 है जबकि, Galaxy M30 को आप Rs 13,990 में खरीद सकते हैं.

HTC Wildfire X Vs Samsung Galaxy M30: कैमरा

अब बात करते हैं सबसे जरूरी कैमरे फीचर्स की, यूजर्स ज्यादातर स्मार्टफोन कैमरे फीचर्स को देखकर ही खरीदतें हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। HTC Wildfire X में 12+5+8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि,Galaxy M30 में 13+5+5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

दोनों ही स्मार्टफोन्स का कैमरा कन्फिग्यूरेशन भी लगभग एक जैसा ही दिया गया है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो Galaxy M30 में 16 मेगापिक्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि HTC Wildfire X में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी एवं अन्य फीचर्स : HTC Wildfire X में 3,300 एमएएच की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है, जबकि Galaxy M30 में 5,000 एमएएच की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन में USB Type C चार्जिंग जैक दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स के कनेक्टिविटी फीचर्स भी एक जैसे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com