हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से पिछले दिनों ग्रुप D के विभिन्न पदों पर भर्ती की गई थी, लेकिन अभी तक इन कर्मचारियों को डिपार्टमेंट नहीं मिल पाए हैं। फिलहाल इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार ने विज्ञापन संख्या 01/ 2023 के माध्यम से भर्ती किए गए कॉमन कैडर के ग्रुप D कर्मचारियों की पोस्टिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
मानव संसाधन विभाग ने लिखा पत्र
बताया जा रहा है कि मानव संसाधन विभाग की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें लिखा गया है कि विभाग की तरफ से ऐसे कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है, जिन्होंने सम्बन्धित मंडल आयुक्त कार्यालय या उपायुक्त पंचकूला के कार्यालय में पहले ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
मानव संसाधन विभाग ने जो पत्र जारी किया है उसमें कहा कि विभागों को आवंटित ग्रुप D कर्मचारियों की जिलेवार सूची अगले हफ्ते ईमेल के जरिये संबंधित विभागाध्यक्षों को भेज दी जाएगी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal