कैथल में एक महिला ने युवक पर पिटबुल कुत्ते को मारने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि आरोपी अमित शर्मा एक डांस अकादमी चलाता है। साथ ही वह पशुओं का शेल्टर यानि हाड्डी रोडा चलाता है। इसका उसके पास कोई लाइसेंस या अनुमति भी नहीं है।
कैथल के गुहला में समाना के पास से गुजर रही हांसी बुटाना नहर के पास एक पशुओ में शेल्टर में एक युवक ने पिटबुल कुत्ते को मार डाला। इस मामले में एनजीओ चलाने वाली महिला की ओर से गुहला थाना में दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गुहला थाना में दी गई शिकायत में रब दे जीव चलाने वाली एनजीओ चलाने वाली मोहाली निवासी मीनाक्षी मलिक ने बताया कि वह एक पालतू पशु प्रेमी और एनजीओ चलाती है।
बताया कि आरोपी अमित शर्मा एक डांस अकादमी चलाता है। साथ ही वह पशुओं का शेल्टर यानि हाड्डी रोडा चलाता है। इसका उसके पास कोई लाइसेंस या अनुमति भी नहीं है। महिला ने बताया कि उसकी एनजीओ के एक सदस्य ने उसे बताया कि शेल्टर में एक सांड ने कई कुत्तों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। इसके बाद अमित शर्मा ने पिटबुल को पीट-पीटकर मार डाला।
इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक व्यवहार जानवरों और अपने समुदाय में खतरा पैदा करता है। यह जरूरी है कि इस मामले को सुलझाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। इसलिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त देखभाल गुहला थाना के प्रभारी राजकरण ने बताया कि आरोपी अमित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal