मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ हरियाणा लिमिटेड के बोर्ड और डायरेक्टर्स की 9वीं बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि फसलों में बीमारियों की पहचान के लिए ड्रोन आधारित पायलट प्रोजेक्ट तैयार करें।
हरियाणा में अब ड्रोन से फसलों में बीमारियों की पहचान होगी। हरियाणा में पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा। ड्रोन तकनीक से कृषि और आपदा प्रबंधन को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हितों को लेकर खास निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ हरियाणा लिमिटेड के बोर्ड और डायरेक्टर्स की 9वीं बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि फसलों में बीमारियों की पहचान के लिए ड्रोन आधारित पायलट प्रोजेक्ट तैयार करें। पायलट चरण में आलू, चना, कपास, धान और सब्जियों जैसी फसलों को शामिल किया जाएगा। सीएम ने ‘ड्रोन दीदी योजना’ प्रशिक्षण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ड्रोन तकनीक का उपयोग प्राकृतिक खेती, विशेष रूप से जीवामृत के छिड़काव के लिए किया जाए। किसानों को इसका खास प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal