हरियाणा में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 10 मरीज गुरुग्राम और 2 फरीदाबाद में मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 100 पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में सिर्फ एक कोरोना संक्रमित मरीज पानीपत के अस्पताल में भर्ती है। अब तक कुल 181 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 81 ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में 41 और फरीदाबाद में 28 एक्टिव केस हैं।
कोरोना को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने फैसला किया है कि बुखार, खांसी या कोविड जैसे अन्य लक्षण वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच की जाएगी। ऐसे यात्रियों को जांच रिपोर्ट आने तक घर पर ही रहना होगा।
साथ में स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal