हरियाणा शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 1,680 गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों का मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (MIS) पोर्टल बंद कर दिया है। सरकार की ओर से उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिन्होंने राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत खाली सीटों की जानकारी नहीं दी है। वहीं इन स्कूलों में अभी दाखिला प्रक्रिया को भी रोका गया है। इस समय में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लिविंग सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। ताकि स्टूडेंट्स दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन लें सकें।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के करीब 10,744 प्राइवेट स्कूलों की जांच के दौरान की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग बहुत जल्द, 1680 स्कूलों को मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एमआईएस) पोर्टल से पूरी तरह हटा देगा।
शिक्षा विभाग प्रदेश के निजी स्कूलों में पात्र बच्चों का आरटीई के तहत दाखिला करना चाहता है। जिसके लिए 10744 निजी स्कूलों से खाली सीटों की जानकारी मांगी गई थी। साथ ही इन स्कूलों से मान्यता को लेकर दस्तावेज भी मांगे थे। इनमें से 9064 स्कूलों ने जानकारी उपलब्ध करवा दी है। अब विभाग द्वारा इनकी मान्यता से जुड़े दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवाई जा रही है। अब तक 6905 स्कूलों की ही वेरिफिकेशन का काम पूरा हो पाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal