भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों की धड़ाधड़ गिरफ्तारी (Auick Arrest) हो रही है। अब तक हरियाणा से जासूसी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और कई शक के दायरे में हैं। राज्य के नूंह जिले के तावडू से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। दो दिन के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी है।
आज सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में मंत्रियों व विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें जासूसी प्रकरण पर मंथन होगा। सरकार खुफिया विभाग व पुलिस से भी जवाब मांगेगी कि आखिर समय रहते जासूसी कर रहे लोगों की सूचना क्यों नहीं मिल सकी। यूट्यूबरों के लिए भी दूसरे मीडिया कर्मियों की तरह नियम तय किए जा सकते हैं। पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने इस बैठक की पुष्टि की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान के पक्ष में कथित जासूसी गतिविधियों के लिए राज्य से कुछ लोगों की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। सीएम सैनी ने कहा पाकिस्तान ने हमारे पर्यटकों को पहलगाम में उन्हीं के परिवारों के सामने मौत के घाट उतार दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकवाद की घटना को लेकर कहा था कि जो आतंकवाद की बची जमीन है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। हमारे जाबाज सैनिकों ने आतंकवाद की उस मिट्टी को मात्र 3 घंटे में मिट्टी में मिलाने का काम किया है।