सिरसा में डीएपी खाद की कमी से परेशान किसानों ने आज डबवाली रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात ठप हो गया। किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तुरंत खाद की आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया भी किसानों के समर्थन में पहुंचे और उनके साथ धरने पर बैठ गए। विधायक सेतिया ने किसानों की समस्या को गंभीर बताते हुए सरकार से तुरंत डीएपी खाद की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने कहा कि रबी की फसल के लिए डीएपी खाद बेहद आवश्यक है, और इसकी कमी से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। सेतिया ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही डीएपी खाद की आपूर्ति को बहाल किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal