हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। मंगलवार को तय हो जाएगा कि हरियाणा की सियासत में किसका मंगल होने वाला है। विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है या कांग्रेस दस साल बाद सत्ता में वापसी करेगी। भाजपा तीसरी बार राज्य में कमल खिलाती है तो उसकी जीत हरियाणा के इतिहास में दर्ज होगी।
बता दें कि प्रदेश में अब तक किसी भी दल ने लगातार तीसरी बार सरकार नहीं बनाई है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। वहीं इनेलो का दावा है कि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा और सरकार बनाने में उसकी अहम भूमिका रहेगी। निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी सबकी नजरें रहेंगी। किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय विधायकों की भूमिका बढ़ेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal