काजीबांस गांव में संस्कार किया गया। पुलिसकर्मियों ने सलामी दी और शोक जताया। शंभू बार्डर पर ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी, उनकी अंबाला एसपी कार्यालय में तैनाती थी।
यमुनानगर के सरस्वती नगर में शंभू बार्डर पर तैनात गांव काजीबांस के ईएसआई कौशल कुमार का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी।
विदित हो कि कौशल कुमार अंबाला एसपी कार्यालय में कार्यरत थे। किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर उनकी तैनाती की गई थी। मंगलवार को अचानक ड्यूटी के दौरान कौशल कुमार की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बुधवार को गांव काजीबांस में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके शव यात्रा में भारी संख्या में इलाका वासी और दूरदराज से लोग शामिल हुए।
डीएसपी महावीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि तथा सलामी दी गई। डीएसपी महावीर सिंह ने परिजनों को सांत्वना दी। उनके सहयोगियों ने बताया कि कौशल कुमार सदैव अपनी ड्यूटी को पूरी गंभीरता व समर्पण भाव से काम करते थे। वे सदा अपने सहयोगियों के लिए प्रेरणास्रोत थे। अपनी सर्विस के दौरान उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए। उनके अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना हरियाणा पुलिस व उनके परिजनों के लिए अपूरणीय क्षति है।