उत्तर हरियाणा का जीटी बेल्ट भाजपा का मजबूत गढ़ रहा है। भाजपा यदि इन सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके लिए तीसरी बार सत्ता में पहुंचने का रास्ता आसान हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुरुक्षेत्र से 23 विधानसभा सीटों को साधेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कुरुक्षेत्र से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। धर्मनगरी की धरती से मोदी उत्तर हरियाणा के छह जिलों की 23 विधानसभा सीट के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मोदी हरियाणा में आएंगे और राज्य में हैट्रिक जमाने के लिए विपक्ष को घेरेंगे।
आम तौर पर पीएम मोदी हरियाणा में चुनावी रैलियों की शुरुआत दक्षिण हरियाणा से करते आए हैं। मगर इस बार जीटी बेल्ट को मजबूत करने के उद्देश्य से वह कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष के साथ सीएम नायब सिंह सैनी रैली स्थल का दौरा कर चुके हैं। भाजपा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने का लक्ष्य दिया है।
बड़ा संदेश देने की कोशिश
भाजपा ने अपना पूरा चुनाव गैर जाट वोट बैंक पर केंद्रित कर रखा है। जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पार्टी की निगाहें अगड़ा और ओबीसी वोट बैंक पर है। ओबीसी सीएम बनाने के बाद इस बार पार्टी ने ओबीसी उम्मीदवार को संख्या भी बढ़ाई है। वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कांग्रेस के दस साल और भाजपा के दस साल के शासन की तुलना कर मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुटी है। ऐसे में कुरुक्षेत्र से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती थी। धर्मनगरी से पीएम रैली का मतदाताओ को सीधा संदेश देने की कोशिश करेंगे।
सीएम सैनी की वजह से भी धर्मनगरी चुनी गई
कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से पार्टी ने सीएम नायब सैनी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में पीएम के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए इसी जिले का चयन किया गया है। वहीं, पार्टी सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पीएम की चार रैलियां कराने पर सहमति बनी है। जरूरत पड़ने पर पीएम की जनसभाओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal