हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी भाजपा की दो दिवसीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई।
केंद्रीय समिति की बैठक से पहले भाजपा की छोटी टोली एक बैठक होगी, जो कांट छांट करेगी और उसके बाद पैनल को केंद्रीय समिति के पास भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि 25 अगस्त की बैठक के बाद एक सूची जारी की जा सकती है।
बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने बताया कि सभी सीटों पर आए एक-एक उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की गई। इसमें पूर्व सांसदों के नाम भी शामिल हैं। इसी तरह से मौजूदा राज्यसभा सांसदों ने भी विधानसभा पहुंचने की इच्छा जाहिर की है। उनका भी नाम पैनल में शामिल किया गया है। इसी तरह से भाजपा के मौजूदा 41 विधायकों के नामों को भी पैनल में शामिल किया गया है। वहीं, लोकसभा चुनाव हारे सदस्यों और नेताओं के रिश्तेदारों के नाम भी पैनल में हैं। वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी के करनाल और नारायणगढ़ सीट पर भी चर्चा हुई। हालांकि उनके नाम पर मुहर हाईकमान लगाएगा।
जिन सीटों पर भाजपा के दिग्गज दावेदार वहां सिर्फ उन्हीं का नाम
जिन सीटों पर भाजपा के दिग्गज दावेदार हैं, उन सीटों पर उनके अलावा किसी दूसरे नाम पर चर्चा नहीं की गई है। भाजपा के एक नेता ने बताया कि कुछ विधानसभा सीटों पर तीन से पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने बताया कि कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। टिकट के दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद हो गए हैं।
सभी सीटों पर उचित उम्मीदवारों के नाम का पैनल तय कर दिए गए हैं। बताया गया कि पूरे प्रदेश की 90 सीटों पर दो हजार से ज्यादा दावेदारों ने पेश की है। इसमें पार्टी के सर्वे और आवेदन करने वाले प्रत्याशियों के तीन से चार नामों पर चर्चा की गई है। भाजपा के एक नेता ने बताया कि बैठक में पार्टी में केवल जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। भाजपा किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करेगी। अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति ही लगाएगी।