उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में आयोजित जन्माष्टमी महाकौथिग कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। वहीं इस शुभ अवसर पर धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। साथ ही विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर धामी ने कहा कि जन्माष्टमी का यह पावन मेला आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और लोक परंपराओं का प्रतीक है। इन आयोजनों के माध्यम से ही नई पीढ़ी हमारी विरासत से जुड़ती है और यह लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान करते हैं। धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ देवभूमि की संस्कृति को संवर्धित व संरक्षित करने का कार्य कर रही है। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामगंगा नदी में आवश्यक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाने, मालकोट में पुल या बेली ब्रिज बनाने, माईथान में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, शिशु मंदिर माईथान को सीएसआर के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराने और विनायकधार-कस्बीनगर मोटर मार्ग के जल्द निर्माण की घोषणा की।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने माईथान क्षेत्र के महिला एवं युवक मंगल दलों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण भी बढ़ रहा है। इसी के चलते महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। इस के अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हमारी महिलाएं विश्वस्तरीय उत्पाद बना रही हैं। जो कि बेहद सराहनीय है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
