हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त के अंतिम सप्ताह में हो सकता है। कैबिनेट की पांच अगस्त को होने वाली बैठक में यह निर्णय हो जाएगा। गौर रहे कि मानसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहेगा।
चूंकि विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से नायब सरकार अभी भी अल्पमत में है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नायब सरकार को बर्खास्त करके विधानसभ चुनाव करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मांग-पत्र भी दे चुके हैं।