चैतन्य एलए नाइट राइडर्स से जुड़े हैं। टूर्नामेंट 5 जुलाई से शुरू होगी। इस क्रिकेट लीग में कई भारतीय खिलाड़ी भी खेलेंगे, जिसमें चैतन्य बिश्नोई भी शामिल है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के छोटे पोते और भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे चैतन्य बिश्नोई अमेरिकी की घरेलू क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए हैं। वह अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलेंगे। एमएलसी का ड्राफ्ट पूरा हो गया है।
चैतन्य बिश्नोई का चयन एचए नाइट राइडर्स में हुआ है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जुलाई से हो रही है। इसमें एलए नाइट राइडर्स की टीम क्वालीफाइंग से पहले 6 मैच खेलेगी। बता दें कि चैतन्य पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे हैं और भव्य बिश्नोई के छोटे भाई हैं। चैतन्य ने 2013-14 के सत्र के दौरान इंग्लैंड में डरहम विश्वविद्यालय के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। चैतन्य बिश्नोई एक बल्लेबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal