Honda Cars ने लांच की 2020 ALL NEW सिडान Amaze

भारत में एक अप्रैल 2020 से नए ईंधन उत्सर्जन मानकों के लागू होने से पहले ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर रही हैं। Honda Cars India Limited (होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड) (HCIL) ने अपनी सब-4 मीटर सिडान कार Amaze को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है। होंडा की भारत में यह पहली कार है जो BS6 डीजल मॉडल में बिकेगी। भारतीय बाजार में सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में Amaze का मुकाबला हुंडई की ऑरा, टाटा टिगॉर, मारुति डिजायर, फोर्ड एस्पायर और फोक्सवैगन एमियो से है।

Honda Amaze के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का नेच्यूरल एस्पायर्ड इंजन मिलेगा। BS6 में अपग्रेड होने के बावजूद पावर पुराने BS4 मॉडल के बराबर ही है। पेट्रोल इंजन 90hp का पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन जो 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

BS6 Honda Amaze का माइलेज थोड़ा कम हो गया है। BS4 मॉडल में कार का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.5 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 19 किलोमीटर प्रति लीटर था, जो BS6 वेरिएंट में क्रमश: 18.6 किलोमीटर और 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है।

BS6 Honda Amaze की कीमत 6.10 लाख से 9.96 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 मॉडल की तुलना में BS6 कार की कीमत वेरिएंट के आधार पर 9 हजार से 51 हजार रुपये तक बढ़ी है। वहीं BS6 डीजल इंजन वाले मॉडल की कीमत में 27 हजार से 51 हजार रुपये तक बढ़े हैं।

अमेज के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 6.10 लाख से 7.93 लाख रुपये के बीच हो गई है। पहले इनकी कीमत 5.93 लाख से 7.81 लाख रुपये थी। वहीं, पेट्रोल इंजन-सीवीटी गियरबॉक्स वेरिएंट्स की कीमत 7.72 लाख से 8.76 लाख रुपये हो गई, पहले इनकी कीमत 7.63 लाख से 8.64 लाख रुपये थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com