Hero MotoCorp को जनवरी 2020 में हुआ बड़ा घाटा: अब कंपनी ने BSIV स्कूटर मॉडल के उत्पादन को रोक दिया

Hero MotoCorp ने शनिवार को अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया कि कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है। हीरो मोटोकॉर्प की जनवरी में कुल बिक्री 13.9 प्रतिशत घटकर 5,01922 यूनिट रही। Hero MotoCorp ने एक स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 5,82,660 यूनिट की बिक्री की थी। Hero MotoCorp ने कहा कि उसके पूरे स्कूटर पोर्टफोलियो को BS-VI कंप्लेंट मानदंडों का पालन करने के लिए अपग्रेड किया गया है और कंपनी ने BSIV स्कूटर मॉडल के उत्पादन को रोक दिया है।

इंजन और पावर के मामले में Hero Pleasure में 110cc का सिंगल सिलेंडर OHC इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.7 Nm जेनरेट करता है। स्पीड की बात की जाए तो हीरो का यह स्कूटर 77km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। कीमत की बात की जाए तो Hero Pleasure Plus 110 FI की शुरुआती कीमत 54800 रुपये है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Splendor+ में 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8 हजार Rpm पर 8.36 Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में Hero Splendor+ का इंजन 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में हीरो स्प्लेंडर प्लस के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में Hero Splendor+ के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन है।

डाइमेंशन के मामले में हीरो स्प्लेंडर प्लस की लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1040 mm, व्हीलबेस 1230 mm, वजन 109 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 159 mm और फ्यूल टैंक की बात करें तो इसकी कैपेसिटी 10.5 लीटर है। कीमत के मामले में हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 51,790 रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com