नई दिल्ली : अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने नई मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 200 आर (Hero Xtreme 200R) को लॉन्च कर दिया है. 200 सीसी सेग्मेंट में इसे किफायती बाइक बताया जा रहा है. एक्सट्रीम 200 आर को पहली बार कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया था. लेकिन हीरो ने इसे दो साल बाद लॉन्च किया है. हीरो एक्सट्रीम 200 आर का डिजाइन एक्सट्रीम स्पोटर्स से काफी मिलता है.
सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन
बाइक में डिजीटल-एनॉलाग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. 199.6 सीसी वाली नई बाइक में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. हीरो की नई मोटरसाइकिल का नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में एक्स शोरूम कीमत 88 हजार रुपये रखी गई है. इन दामों को कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है. इस बाइक की दिल्ली में क्या कीमत होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक
बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. अगले पहिये में 276 एमएम का और पिछले पहिये में 276 एमएम का डिस्क ब्रेक है. Xtreme 200R की स्टाइलिंग में कंपनी ने अग्रेसिव अप्रोच दिखाया है. स्कल्पटेड टैंक, एजी टेल सेक्शन इस बाइक को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं. बाइक के इंजन की 18.3 bhp पावर है और यह 17.1 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक को नए डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal