2000 के दौर का मशहूर टेलीविजन शो हातिम (Hatim) में जैस्मिन को आखिर कैसे भूला जा सकता है। अपनी खूबसूरती के चलते वह उस वक्त हर किसी की फेवरेट बन गई थीं। 22 साल बाद हातिम की जैस्मिन अब कैसी लगती हैं चलिए आपको एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज दिखाते हैं।
2000 के दौर में टीवी पर कई ऐसे शोज आए जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी जो आज तक मिटाई नहीं जा सकती है। टीवी सीरियल हातिम (Hatim) भी उन्हीं में से एक था। यह एक समय में घर-घर में देखा जाने वाला शो बन गया था, जिसने अपने जादुई और रोमांचक सफर से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इस शो का हर किरदार दर्शकों को बखूबी याद है, लेकिन इनमें से एक किरदार ऐसा भी था जिसने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से सबका ध्यान खींचा। हम बात कर रहे हैं राजकुमारी जैस्मिन की, जिसका किरदार अभिनेत्री पूजा घई (Pooja Ghai) ने निभाया था। हातिम के साथ उनके प्यार और दोस्ती की कहानी ने शो में एक खास जगह बनाई थी।
22 साल में बदला पूजा का लुक
हातिम सीरियल साल 2003 में आया था और उस समय पूजा घई ने जैस्मिन के रूप में अपनी अदाकारी का जादू चलाया था। उनकी मासूमियत और सादगी ने उन्हें दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय बनाया था। हालांकि, समय के साथ पूजा घई टीवी की दुनिया से थोड़ी दूर हो गईं, लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी वह काफी एक्टिव रहती हैं।
पूजा घई का नया लुक पहले से काफी बदल गया है। उनकी नई तस्वीरों में वह पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। हालांकि, उनकी खूबसूरती और चार्म आज भी वैसे ही बरकरार है। 47 साल की उम्र में भी पूजा अपने स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस के होश उड़ाती नजर आती हैं।
पूजा घई ने रचाई दो बार शादी
हातिम की जैस्मिन उर्फ पूजा घई ने दो बार शादी रचाई। उनकी पहली शादी नीरज रावल से हुई थी जिनसे उन्हें एक बेटा है और उनका नाम राज है। हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। साल 2019 में पूजा को दूसरी बार प्यार मिला।
उन्होंने नौशीर से दूसरी शादी की और अब अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। उनका बेटा राज भी एक्टर बन चुका है। उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी मूवी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था और शॉर्ट मूवी द अनस्पोकन में एक्टिंग कर चुके हैं।