Harshit Rana ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर तोड़ी चुप्पी

इंग्‍लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में भारत की ओर से यशस्‍वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्‍यू किया। टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने हर्षित राणा के शुरुआत ओवर्स में उनकी जमकर कुटाई की। इसके बाद राणा ने दमदार वापसी की और 10वें ओवर में 2 विकेट चटकाए। राणा ने बेन डकेट और हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया।

राणा ने चटकाए 3 विकेट
पहले वनडे में हर्षित राणा ने 7 ओवर गेंदबाजी की और 7.60 की इकोनॉमी से 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर हुए विवाद पर चुप्‍पी तोड़ी। साथ ही आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। पहले वनडे के बाद राणा ने कहा, “मेरा मानना है कि लोग हमेशा बात करते रहेंगे। मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं। यह अच्छा हो या बुरा। मुझे कोई चिंता नहीं है। मेरा फोकस अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए मैं हमेशा खुद को तैयार रखता हूं।”

चौथे टी20 में किया था डेब्‍यू
हर्षित राणा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था।
इस मैच में बल्‍लेबाजी के दौरान ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल हो गए थे।
ऐसे में उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में राणा ने गेंदबाजी की थी। डेब्‍यू टी20 में राणा छा गए थे।
उन्‍होंने 4 ओवर गेंदबाजी की थी और 8.20 की इकॉनमी से 33 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे।
मुकाबले के बाद इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर समेत कई पूर्व प्‍लेयर्स ने हर्षित राणा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट होने पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

वनडे डेब्‍यू पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
हर्षित राणा ने मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया। इंग्‍लैंड की पारी के दूसरे ओवर में उन्‍होंने 11 रन लुटाए। चौथा ओवर राणा ने मेडन किया। इसके बाद छठे ओवर में हर्षित ने 26 रन दे दिए। राणा के इस ओवर में फिल सॉल्‍ट ने 3 छक्‍के और 2 चौके ठोक दिए। ऐसे में राणा डेब्‍यू वनडे में एक ओवर में सर्वाधक रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com