ट्रंप प्रशासन (Trump administration) ने H-1B वीजा से जुड़े नियमों में राहत दी है। अब H-1B वीजा धारक अमेरिका आ सकते हैं लेकिन प्रशासन ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। इसके तहत यदि अपनी पुरानी नौकरी के लिए वापस आ रहे हैं तभी आने की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन ने उन वीजा धारकों को भी यात्रा की अनुमति दी जो शोधकर्ता, पब्लिक हेल्थ या हेल्थकेयर पेशे में हैं। बता दें कि 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कोविड महामारी के कारण इस साल के अंत तक इसपर बैन लगा दिया था।
विदेश विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है, ‘अमेरिका से वीजा प्रतिबंध के कारण नौकरी छोड़कर जाने वाले नागरिक वापस आ सकते हैं और उनके आश्रितों यानि बच्चे व जीवनसाथी को भी प्रवेश की अनुमति है।’
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यदि H-1B वीजा धारक उसी कंपनी के साथ अपनी नौकरी को आगे बढ़ाने के लिए वापस आना चाहते हैं, जिसके साथ वह प्रतिबंधों की घोषणा से पूर्व जुड़े थे, तो उन्हें वापसी की अनुमति होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal