मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक स्टूडेंट की आत्महत्या का दुखद मामला सामने आया है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी कॉम्प्लेक्स, शताब्दीपुरम के डी ब्लॉक में रहने वाले एक सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे ने बीती रात पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। मृतक छात्र कक्षा 12वीं में पढ़ता था और मंगलवार की रात नीट परीक्षा की उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी हुई थी। उत्तर कुंजी में अंक कम आने पर परिजन जब उससे नंबर पूछने लगे तो वह तनाव में आ गया और यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि निखिल प्रताप सिंह राठौर (18) पुत्र ब्रजभान सिंह राठौर निवासी शताब्दीपुरम ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपने माथे पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर नीचे आए। इस दौरान उन्होंने देखा कि निखिल जमीन पर पड़ा हुआ है। तत्काल उसे भिंड रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छात्र का पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं और अपने दोनों बेटों की पढ़ाई के लिए ग्वालियर में रह रहे हैं। मृतक का बड़ा भाई बीटेक का छात्र है। निखिल की नीट की तैयारी के लिए उसके पिता उसे स्वयं कोचिंग सेंटर छोड़ने और लाने का काम करते थे। मंगलवार को नीट की उत्तर कुंजी जारी होने पर माता-पिता ने जब उससे अंक पूछे, तो वह जवाब देने से बच रहा था। रात को वह नीचे के कमरे में गया और पिता की पिस्टल से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
