GST दरों में कटौती के बाद दौड़े पेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर्स

GST दरों में कटौती के बाद दौड़े पेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर्स

सोमवार के सत्र में पेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और जूते-चप्पल की कंपनियों के शेयर्स में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 10 फीसद तक की तेजी दर्ज की गई है। इन शेयर्स में तेजी का मुख्य कारण शनिवार को हुई वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक में रोजाना इस्तेमाल में आनी चीजों पर से टैक्स दर 28 फीसद से घटाकर 18 फीसद करने के चलते देखने को मिली है।GST दरों में कटौती के बाद दौड़े पेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर्स

जानकारी के लिए बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने 88 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दरें घटा दी। इस कदम से सरकार के खजाने पर सालाना लगभग सात हजार करोड़ रुपये का भार आएगा। अब टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल आइटम तथा सेनेटरी नैपकिन, एक हजार रुपये तक के जूते-चप्पल व पेंट सहित दर्जनों उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।

बीएसई पर इन कंपनियों का प्रदर्शन-

जूते-चप्पल की कंपनियां-

करीब 2.30 बजे बाटा इंडिया लिमिटेड का शेयर 6.62 फीसद की बढ़त के साथ 898 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 900 का और निम्नतम 856 के स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 900 और निम्नतम 566 का स्तर रहा है।

बीएसई पर रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड का शेयर 4.11 फीसद की बढ़त के साथ 799.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 815 का और निम्नतम 787.20 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 815 का स्तर और निम्नतम 446.75 का स्तर रहा है।

इस दौरान खादिम इंडिया लिमिटेड का शेयर 5.18 फीसद की बढ़त के साथ 792.35 केस तर पर कारोबार रहा है। इसका दिन का उच्चतम 808 का और निम्नतम 770 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 862 का और निम्नतम 645 का स्तर रहा है।

पेंट कंपनियों का हाल-

एशियन पेंट्स लिमिटेड 1.79 फीसद की बढ़त के साथ 1421.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 1465.10 का स्तर और निम्नतम 1396 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 1465 का और निम्नतम 1082 का स्तर रहा है।  

शालिमार पेंट्स लिमिटेड 5.21 फीसद की बढ़त के साथ 122.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 125.50 का और निम्नतम 120.75 का स्तर रहा है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 236.76 का और निम्नतम 113 का स्तर रहा है।  

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां-

आइएफबी इंडस्ट्रीज का शेयर 4.40 फीसद की बढ़त के साथ 1127.50 का स्तर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 1185 और निम्नतम 1102 का स्तर रहा है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 1542.90 का स्तर और निम्नतम 630 का स्तर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com