60वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है. सितारों से सजी इस शाम की शुरूआत केंड्रिक लैमर की परफॉर्मेंस के साथ हुई. जो कि ग्रैमी अवॉर्ड्स में 7 कैटिगरी में नॉमिनेट हुए. बॉलीवुड की शान प्रियंका चोपड़ा इस खूबसूरत शाम का हिस्सा नहीं बनीं. उन्हें प्री-ग्रैमी गाला के रेड कारपेट पर देखा गया था लेकिन मेन इवेंट से वो नदारद दिखीं.
ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट में लेडी गागा ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता. रिहाना भी अपने आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखीं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने फ्रिजी हेयर और ड्रेस के लिए ट्रोलर्स का निशाना बनीं. रिहाना और केंड्रिक लैमर को सॉन्ग ‘लॉयल्टी’ के लिए बेस्ट रैप सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. आइए एक नजर डालते हैं विनर्स की लिस्ट पर…
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- एलीसिया कारा
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- एड शेरीन (शेप ऑफ यू)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- एड शेरीन
सॉन्ग ऑफ द ईयर- That’s What I Like, ब्रूनो मार्स
बेस्ट रॉक एल्बम- A Deeper Understanding, द वार ऑन ड्रग्स
बेस्ट R&B परफॉर्मेंस- That’s What I Like, ब्रूनो मार्स
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- HUMBLE, केंड्रिक लैमर
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- LOYALTY, केंड्रिक लैमर, रिहाना
बेस्ट रैप एल्बम- DAMN, केंड्रिक लैंमर
बेस्ट कंट्री एल्बम- Broken Halos
बेस्ट अमेरिकाना एल्बम- The Nashville Sound
बेस्ट म्यूजिक वीडियो- HUMBLE, केंड्रिक लैमर
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal