गूगल ने हाल ही में अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है और फैंस भी कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। ऐसा देखा गया है कि जब भी मार्केट में कोई नया डिवाइस आता है तो शुरुआती दिन आमतौर पर मजेदार होते हैं। यूजर्स नए फीचर्स एक्सप्लोर करने और कैमरा टेस्ट करने और यह देखना के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं कि आखिर डिवाइस में क्या खास है। नई सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अभी से कुछ Pixel 10 यूजर्स ने उनके डिवाइस की स्क्रीन में एक बड़ी समस्या के बारे में बताया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें
डिस्प्ले हो गई रंगीन
दरअसल कुछ Pixel 10 के यूजर्स ने Android Authority के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया है कि उनके डिवाइस की स्क्रीन अचानक Colourful Snow जैसी भरी हुई दिखाई दे रही है। Reddit के Pixel कम्युनिटी पर भी काफी यूजर्स ने ऐसी ही समस्या के बारे में बताया है और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। कई यूजर्स को एक ही अजीब डिस्प्ले समस्या देखने को मिल रही है।
हालांकि ये समस्या चिंताजनक है, लेकिन यह कोई हार्डवेयर की समस्या नहीं लगती। कई यूजर्स ने तो यह भी बताया है कि उनकी स्क्रीन कुछ देर बाद ही खुद ठीक भी हो गई। समस्या होने के दौरान भी डिवाइस रिस्पॉन्सिव रहता है।
Google को भी इस समस्या की जानकारी
हालांकि ये बिलकुल भी सही नहीं है, इससे यूजर एक्सपीरियंस काफी ज्यादा खराब हो रहा है। ऐसा लगता है कि Google को इस समस्या की जानकारी है, क्योंकि कंपनी का ऑफिशियल PixelCommunity Reddit अकाउंट एफ्फेक्टेड यूजर्स से कॉन्टैक्ट कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, टीम समस्या को बेहतर ढंग से समझने और उसका समाधान खोजने के लिए जानकारी इकठ्ठा कर रही है।
अगर आपको भी अपने Pixel 10 डिवाइस पर ऐसी कोई समस्या आ रही है तो तुरंत इस समस्या की जानकारी कंपनी को दें। डिस्प्ले की समस्या होने के बाद भी डिवाइस अच्छे से काम कर रहे हैं, इससे यह तो साफ हो जाता है कि ये कोई सॉफ्टवेयर का बग है। कंपनी इसके लिए जल्द ही नया अपडेट भी जारी कर सकती है।