ऐसा लग रहा है कि गूगल और सैमसंग एक बार फिर मार्केट में धूम मचाने की तैयारी में हैं। दरअसल दोनों कंपनियां मिलकर अपने फैन्स के लिए Android XR स्मार्ट ग्लासेस पेश करने की तैयारी कर रही हैं जिन्हें 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्ट ग्लासेस में कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। गूगल पहले ही इन ग्लास का प्रोटोटाइप पेश कर चूका है।
गूगल और सैमसंग मिलकर जल्द ही अपने फैन्स को एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं। जी हां, रेगुलर स्मार्टफोन से लेकर फोल्डेबल फोन्स के बाद अब ये दोनों कंपनियां अपने करोड़ों फैंस के लिए Android XR स्मार्ट ग्लास भी लेकर आ रही हैं। हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों कंपनियां ये ‘अनोखा चश्मा’ 2026 तक पेश कर सकती हैं। यह प्रोजेक्ट AR और XR की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Google और Samsung की पार्टनरशिप
कोरियन इकोनॉमिक डेली की एक रिपोर्ट में इस स्मार्ट ग्लास को लेकर दावा किया गया है कि इस प्रोजेक्ट में सॉफ्टवेयर का काम Google संभाल रहा है, जबकि हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग का काम सैमसंग देखेगा। बता दें कि गूगल पहले ही इन ग्लास का प्रोटोटाइप पेश कर चूका है जिसकी पहली झलक हमें TED2025 कॉन्फ्रेंस में देखने को मिली थी। इस दौरान इस अनोखे चश्मे में मिलने वाले कई एडवांस फीचर्स के बारे में भी बताया गया था।
Android XR Glass की खूबियां
लाइव ट्रांसलेशन: सबसे पहले फीचर की बात करें तो इस Android XR Glass के अंदर आपको लाइव ट्रांसलेशन का फीचर देखने को मिलने वाला है। आसान शब्दों में कहें तो इस फीचर की मदद से आप रियल टाइम में ट्रांसलेशन कर सकते हैं। यानी अगर आपके सामने कोई कुछ कहता है तो आप इस चश्मे में उसका ट्रांसलेशन रियल टाइम में देख पाएंगे।
मेमोरी रिकॉल: आप किसी चीज को एक बार देखने के बाद उसे भूल सकते हैं, लेकिन ये अनोखा चश्मा नहीं भूलेगा, क्योंकि इनमें मेमोरी रिकॉल फीचर भी है, जिसकी मदद से आप हाल ही में देखा गया कोई अच्छा विजुअल दोबारा देख सकते हैं, जो इन्हें और भी खास बना देगा।
एडवांस नेविगेशन: एक बार जब आप ये चश्मा पहन लेंगे तो आपको बार-बार फोन पर मैप देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सीधे अपने चश्मे में नेविगेशन देख पाएंगे, जो टोनी स्टार्क के आयरन मैन सूट की याद दिलाता है।
Android इंटीग्रेशन: यही नहीं इस चश्मे में कई Android ऐप्स और Google सर्विस का सपोर्ट भी मिलने वाला है जो इन्हें और भी जबरदस्त बना देगा।
XR Glass कब लॉन्च होंगे?
पिछली रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया था कि ये ग्लास 2025 के एंड तक लॉन्च हो सकते हैं, लेकिन अब हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इनकी फुल रिलीज 2026 में हो सकती है। Samsung इस अनोखे चश्मे के मैन्युफैक्चरिंग और प्रमोशन का लीड रोल निभाएगा।