Google अपनी मैप्स में लेकर आने वाला है यह कमाल का फीचर

google-maps_587b5ef8bdb47अपने यूज़र्स के लिए हर समय तरह तरह के फीचर्स लाने वाले सबसे बड़े सर्च इंजन के रूप में पहचान बना चूका गूगल अब जल्दी ही अपनी गूगल मैप्स में बदलाव करने वाली है. जिसके चलते एक कमाल का फीचर लेकर आने वाली है. इसमें मैप्स और उबर को इंटिग्रेट कर दिया गया है. इसमें अब यूज़र्स गूगल मैप्स के द्वारा ही उबर कैब बुक कर सकेंगे. इसके अलावा यात्रा करने पर पूरी यात्रा का भुगतान भी इसके द्वारा कर सकेंगे. जिसके चलते अब गूगल मैप्स इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.

इससे पहले ओला कैब बुक करने के लिए गूगल द्वारा यह सेवा दी गयी थी. जिसके बाद अब उबर कैब में भी यह सुविधा मिलेगी. इसे जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा.

इसके द्वारा यात्रा का भुगतान,कैब बुकिंग, लोकेशन की जानकारी सहित यूजर मैप में ड्राइवर को ट्रैक कर सकेंगे. इसके इस्तेमाल के लिए यूज़र्स को अपने मौजूदा उबर अकाउंट से साइन इन करना होगा. इसके अलावा इसमें नयी आईडी भी बना सकते है. इसे जल्दी ही भारत में उपलब्ध करवा दिया जायेगा. 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com