Google Pixel की तरह Samsung Galaxy S24 सीरीज में भी मिलेगा 7 साल का अपडेट

सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए नए लेटेस्ट डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है। Samsung Galaxy S24 सीरीज में तीन डिवाइस शामिल है। इस नई प्रीमियम सीरीज को कल यानी 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

इस सीरीज के तीन डिवाइस के लिस्ट में गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा शामिल होंगे। जैसा कि हम जानते हैं कि लॉन्च से पहले ही इनके बहुत से फीचर्स सामने आ गए है।अब नई रिपोर्ट सामने आई है जिससे पता टला है कि इस डिवाइस को सात साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट दिया जाएगा। आइय़े इसके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S24 सीरीज अपडेट

  • जैसा कि हम जानते हैं कि इस सीरीज मे आपको तीन डिवाइस दिए जाएंगे और इसमें कई कमाल के फीचर्स भी मिलेंगे।
  • फिलहाल एंड्रॉइड हेडलाइंस रिपोर्ट की एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी फ्लैगशिप सीरीज के लिए चार के बजाय सात साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट ला सकता है।
  • इस सपोर्ट में सिक्योरिटी पैच या फुल एंड्रॉइड/वन यूआई अपडेट शामिल किए जाएंगे या नहीं इसका पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है।

अब तक Google Pixel में ही थी सुविधा

  • जैसा कि हम जानते हैं कि गूगल नेअक्टूबर में अपने Pixel 8 लॉन्च के के साथ सात साल के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट पेश किए गए।
  • हालांकि उस समय सैमसंग ने एंड्रॉइड और वन यूआई अपडेट के लिए सुरक्षा अपडेट के विस्तार पर विचार करने की ओर इशारा किया था। इसके साथ ये खबर भी सामने आई है कि सैमसंग के कुछ गैलेक्सी एआई फीचर्स कम से कम 2025 तक फ्री में पेश करेगा।
  • अब देखना ये है कि क्या सैमसंग अपने पिछले साल लॉन्च किए डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को भी 7 साल का अपडेट देगा या नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com