गूगल पे (Google Pay) ने टैप टू पे (Tap To Pay) फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को पाइन लैब्स (Pine Labs) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। यह एक यूपीआई बेस्ड प्रोसेस है। इस फीचर की ममद से यूपीआई पेमेंट करना पहले के मुकाबले काफी सुविधाजनक हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले तक टैप टू पे फीचर केवल कार्ड के लिए मौजूद था।
क्या करना होगा?
सभी यूजर्स को टैप टू पे फीचर के जरिए पेमेंट पूरा करने के लिए बस फोन को प्वाइंट ऑफ सेल्स (POS) टर्मिनल पर टैप करना होगा। इसके बाद पेमेंट को फोन से अथेटिकेशन करना होगा। इसके लिए यूजर को UPI पिन दर्ज करना होगा। इस तरह गूगल पे यूजर्स वर्चुअल पेंमेंट कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि QR कोड स्कैन और यूपीई-लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने के मुकाबले टैप टू पे फीचर काफी सुविधाजनक होगा।
टैप टू पे फीचर केवल यूपीआई यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगी, जो अपने एनएफसी-इनेबल्ड एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके Pine labs एंड्राइड POS टर्मिनल पर देशभर में कही भी पेमेंट कर पाएंगे। यह सुविधा रिलायंस रिटेल और फ्यूचर रिटेल और स्टारबक्स मर्चेंट पर उपलब्ध है।
कैसे इस्तेमाल करें टैप टू पे फीचर
- टैप टू पे फीचर के लिए फोन में NFC फीचर होना जरुरी है। इसे इस्तेमाल के लिए आपके फोन में NFC ऑप्शन टर्न ऑन होना चाहिए।
- इसके बाद अपने फोन को अनलॉक करना होगा। फिर फोन पर POS टर्मिनल के पास पहुंचकर टैप करना होगा।
- फिर Google Pay ऑटोमेटिकली ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद पेमेंट कंफर्म करना होगा। फिर UPI पिन दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा।