Google One भारत में उपलब्ध, मात्र 130 रुपये में मिल रही 130GB स्टोरेज

टेक कंपनी गूगल भारत में अपनी क्लाउड स्टोरेज सर्विस Google One को लॉन्च कर दिया है। इसे सबसे पहले अगस्त में अमेरिका में पेश किया गया था। कंपनी ने इसके लिए कुछ प्लान्स भी पेश किए हैं। इसका बेस प्लान 130 रुपये प्रतिमाह है जिसमें 100 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसका सबसे महंगा प्लान 19,500 रुपये का है जिसमें 30 टीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने एक ट्वीट भी किया है।

Google One प्लान्स को यूजर्स अपने फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। एक स्टोरेज प्लान को फैमिली के 5 लोग शेयर कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को गूगल प्ले क्रेडिट भी दिए जाएंगे जिसक जिरए वो गूगल प्ले ऐप्स से गेम्स और ऐप्स खरीद पाएंगे। इसमें एक ऐसा विकल्प भी दिया गया है जिसके तहत यूजर्स एक्सपर्ट्स से बात कर सकते हैं। इसमें एक्सपर्ट्स से गूगल प्रोडक्ट और सर्विसेज के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा यूजर्स गूगल प्ले क्रेडिट और होटल पर डिस्काउंट समेत कई अतिरिक्त बेनिफिट्स का लाभ भी उठा सकते हैं। वहीं, जिन Google Drive यूजर्स के पास पेड सब्सक्रिप्शन है उन्हें उन यूजर्स से ज्यादा तवज्जो दी जाएगी जो सर्विस का इस्तेमाल फ्री कर रहे हैं।

Google One के प्लान्स:

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल: स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 30000 रुपये तक का डिस्काउंट

यह भी पढ़ें

  • 130 रुपये प्रति महीने में 100 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
  • 210 रुपये प्रति महीने में 200 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
  • 650 रुपये प्रति महीने में 2 TB जीबी डाटा दिया जा रहा है।
  • 6,500 रुपये प्रति महीने में 10 TB डाटा दिया जा रहा है।
  • 13,000 रुपये प्रति महीने में 20 TB डाटा दिया जा रहा है।
  • 19,500 रुपये प्रति महीने में 30 TB डाटा दिया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com