वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये टूटकर 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बाद सोमवार को सोने में 200 रुपये की गिरावट आई।” हालांकि, चांदी 75,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही।
गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण सोमवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमत में गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,995 डॉलर प्रति औंस और 23.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते दिखे।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के सहायक उपाध्यक्ष (फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह ने कहा, ‘निवेशक अमेरिकी अर्थव्यवस्था के फेडरल रिजर्व के आकलन और भविष्य की मौद्रिक नीति के फैसलों के बारे में किसी भी संकेत पर करीब से नजर रखे हुए हैं। क्योंकि वे ब्याज दरों और डॉलर के मूल्य को प्रभावित कर सकते हैं, इससे सोने की कीमतें भी प्रभावित होती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal