Gold Rate Today: लगातार पांच दिन उछाल के बाद आज ये रहे सोने के भाव, चांदी की चमक बढ़ी

लगातार पांच दिनों तक कीमतों में उछाल के बाद आज सोने की कीमतें आज मंगलवार को स्थिर बनी रहीं। ऑल इंडिया एसोसिएशन के अनुसार,

आज राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। सोमवार को सोने की कीमत सर्वकालिक उच्चतम स्तर 39,670 पर आई थी, जो आज भी बरकरार है। उधर चांदी में आज 190 रुपये का उछाल आया, जिससे इसकी कीमत 46,740 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली बढ़ने के कारण कीमत में यह उछाल आया है। वैश्विक स्तर की बात करें, तो आज न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,531.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.78 डॉलर प्रति औंस पर रही।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 39,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत भी 29,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही।

उधर चांदी की बात करें, तो चांदी के भाव में आज मंगलवार को 190 रुपये की तेजी आई, जिससे इसके भाव 46,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। वहीं, साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी में 164 रुपये की गिरावट दर्ज हुई और इसका भाव 45,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। उधर अच्छी मांग के चलते चांदी के सिक्कों में 2,000 रुपये की तेजी आई और इसकी लिवाली कीमत 96,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 97,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com