केंद्र सरकार ने गुरुवार को जीडीपी के आंकड़े जारी किए. जीडीपी आंकड़ों के बाद शुक्रवार को बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है. जीडीपी का बेहतर अनुमान और वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते बाजार मजबूत हुआ है.
इस hafte के आखिरी दिन फिलहाल (9.30AM) सेंसेक्स 67.91 अंकों की बढ़त के साथ 35,390.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें, तो यह 11.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,747.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ ओएनजीसी और गेल के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. निफ्टी 50 पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.83 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी working days रुपये ने कमजोर शुरुआत की है. डॉलर के मुकाबले यह 4 पैसे गिरकर 67.45 के स्तर पर खुला है.
गुरुवार की बात करें, तो रुपया 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 67.41 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत रुपये ने 1 पैसे की सपाट बढ़त के साथ 67.42 के स्तर पर की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal