पिछले काफी समय से अभिनेता प्रतीक गांधी की सीरीज गांधी सुर्खियों में बनी हुई है। अब इस सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल इसमें भामिनी कस्तूरबा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। ऐसे में प्रतीक और भामिनी दोनों पति-पत्नी को रियल लाइफ से अब स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए उनके फैंस भी तैयार हैं।
वास्तविक व्यक्तियों की भूमिका को पर्दे पर निभाना कलाकारों के लिए हमेशा बड़ी चुनौती भरा और जिम्मेदारी का काम होता है। इस क्रम में जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी की भूमिका निभाने की बात आती है, तो यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
साल 2022 में प्रोडक्शन हाउस अप्लाज एंटरटेनमेंट की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन गाथा पर वेब सीरीज गांधी बनाने की घोषणा की गई थी। हंसल मेहता के निर्देशन में बन रहे इस शो में महात्मा गांधी की भूमिका में अभिनेता प्रतीक गांधी होंगे। वहीं इस शो में महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की भूमिका के लिए प्रतीक की पत्नी और अभिनेत्री भामिनी ओझा को चुना गया है।
भामिनी ने किरदार को लेकर कही ये बात
निर्माता चाहते हैं प्रतीक और भामिनी की वास्तविक जीवन वाला पति-पत्नी का जुड़ाव और रिश्ता स्क्रीन पर भी दिखे। इस जिम्मेदारी को लेकर भामिनी का कहना है, कस्तूरबा गांधी की भूमिका मिलना मेरे अभिनय करियर की सबसे खूबसूरत चीज है। हमने थिएटर के शुरुआती दिनों से ही सोचा था कि हम एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। अब यह हो रहा है। मेरी कोशिश यह भूमिका ईमानदारी के साथ निभाने की होगी।
हंसल मेहता ने शेयर किया पोस्ट
हंसल मेहता ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भामिनी का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कस्तूरबा गांधी की जयंती के विशेष अवसर पर, हम उल्लेखनीय भामिनी ओझा का अनावरण करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वह जीवन और राजनीति दोनों में एक लड़ाकू ‘बा’ की ताकत, अनुग्रह और लचीलेपन को चित्रित करती है।
बता दें कि यह सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा के लेखन पर आधारित दो पुस्तकों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी-द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ से अनुकूलित है। वहीं, सिद्धार्थ बसु इस परियोजना में ऐतिहासिक सलाहकार, तथ्यात्मक सलाहकार और रचनात्मक सलाहकार के रूप में शामिल हुए हैं।