दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung ने पिछले सप्ताह भारत में अपने M-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus से है। इस स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल आज दिन के 12 बजे से ऑनलाइन चैनल के माध्यम से आयोजित की जा रही है।
Samsung ने भी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों Xiaomi, Asus, Realme की तरह ही स्ट्रेटेजी अपनाते हुए अपने M-सीरीज से स्मार्टफोन्स को इस साल लॉन्च किया है। M-सीरीज के पहले दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को साल के पहले महीने में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy M10 पहले से ही ओपन सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, Samsung Galaxy M20 की फ्लैश सेल भी आज आयोजित की जा रही है।
Samsung Galaxy M10, M20 और M30 की कीमत
Samsung Galaxy M20 के बेस वेरिएंट (3GB+32GB) की कीमत 10,990 रुपये है जबकि इसके एक अन्य वेरिएंट (4GB+64GB) की कीमत 12,990 रुपये है। जबकि, Samsung Galaxy M30 के बेस वेरिएंट (4GB+64GB) की कीमत 14,990 रुपये है जबकि एक अन्य वेरिएंट (6GB+128GB) की कीमत 17,990 रुपये है। Samsung Galaxy M10 के बेस वेरिएंट (2GB+16GB) की कीमत 7,990 रुपये है। जबकि, इसके एक और अन्य वेरिएंट (3GB+32GB) की कीमत 8,990 रुपये है। Galaxy M10 को आप किसी भी ऑनलाइन चैनल के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M20 के फीचर्स
Galaxy M20 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन ड्यूल रियर कैमरे के साथ आता है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Experience 9.5UI पर काम करता है।
Samsung Galaxy M30 के फीचर्स
Galaxy M30 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। फोन में Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है और दो सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Experience 9.5UI पर काम करता है।