चालू वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही (2018-19) में जीडीपी के 7.6 फीसद रहने का अनुमान है। यह अनुमान एचडीएफसी बैंक की ओर से लगाया गया है। एचडीएफसी की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान सभी क्षेत्रों में ग्रोथ नंबर्स को अनुकूल आधार प्रभाव से बढ़ावा मिलेगा। विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की मदद से ग्रोथ रेट में तेजी आने की संभावना है।
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7.4 फीसद रहने का अनुमान व्यक्त किया था। जहां तक चीन का सवाल है तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वर्ष 2018 में चीन की विकास दर सात फीसद से नीचे रहने का अनुमान लगाया है। ऐसे में भारत इस साल भी दुनिया की सर्वाधिक तेज वृद्धि दर वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।