1- पत्नी (गुस्से में) – मैं घर छोड़ कर जा रही हूं…
पति (गुस्से में) – हां ‘जान’ छोड़ो अब
पत्नी – बस आपकी यही ‘जान’ कहने की आदत ना मुझे हमेशा रोक लेती है!!!
2- पति – तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती रहती हो,
तुम्हें हमारा कहना चाहिए…
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में…
पति – क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी – हमारी साड़ी…!!!!
3- दामाद ससुर से- बाऊ जी आप की बेटी ने नाक में दम कर रखा है…
ससुर जी- बेटा मेरे बारे में सोच मेरे पास तो उसकी भी मां है..!!
4- पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू..?
पति : पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।
5- पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
6- मोटू : यार पतलू, मेरा कल से पेट खराब है..
पतलू : फिर क्या किया..
मोटू : डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला होटल में खाना न खाया करो..
पतलू : तो अब कहां खाओगे..?
मोटू : अब वहां से पैक कराकर घर ले आया करूंगा…
7- पप्पू कार धो रहा था तभी पास से एक आंटी गुजरीं..
आंटी : कार धो रहे हो क्या.. ?
पप्पू व्यंग में : नहीं कार को पानी पिला रहा हूं,
शायद बड़ी होकर बस बन जाए…
8- टीचर : पता न है क्लास में किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए…?
डब्बू : क्योंकि,
पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए….
9- सर्वश्रेष्ठ योगासन : पत्नी कुछ कहे तो गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें
फायदे : इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा।
ध्यान दें : भूल से गर्दन दाएं-बाएं न करें, यह जानलेवा हो सकता है..
10- पत्नी : मैं कैसी लग रही हूं आज ..?
पति : अच्छी लग रही हो..
पत्नी : एक शेर कहो ना, मेरे लिए..
पति : ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी,
इस पर लग जाती है हमारी सैलरी सारी…