ग्रामीण मांग में तेजी की वजह से एफएमसीजी की बिक्री कोरोना पूर्व स्तर पर आ गई है। यह खुलासा निल्सन की रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक जून महीने में ग्रामीण और शहरी दोनों ही जगहों पर एफएमसीजी उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी रही, लेकिन ग्रामीण इलाके में एफएमसीजी मांग शहरी इलाके से अधिक रही।
रबी की अच्छी फसल के बाद खरीफ की पिछले साल के मुकाबले अधिक बुवाई, मनरेगा में सरकार द्वारा 40,000 करोड़ की अतिरिक्त राशि और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत 50,000 करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान से ग्रामीण स्तर पर खपत में तेजी दिख रही है।