करण जौहर के ड्रीम प्रोजक्ट की पहली झलक जारी कर दी गई है. दमदार मल्टी स्टारर फिल्मों को बनाने के लिए मशहूर करण जौहर एक बार फिर इसी कंसेप्ट के साथ फिल्म कलंक लेकर लौटें हैं. करण की इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा इंडस्ट्री के और भी कई स्टार्स नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म के जारी पहला पोस्टर काफी सस्पेंस नजर आ रहा है.
15 साल पुराना करण जौहर का सपना होगा पूरा
रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर इस फिल्म को बनाने का इंतजार पिछले 15 साल से कर रहे थे. इस फिल्म को बनाने का आइडिया करण और उनके पिता यश जौहर ने 15 साल पहले बुना था. इसे फिल्म को एक एपिक ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म को तीन बड़े बैनर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं जिनमें धर्मा प्रोडथक्शंस, फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नाडियाडवाला ग्रैंडसंस एंटरटेनमेंट का नाम शामिल है. कलंक फिल्म के निर्देशन के लिए फिल्म 2 स्टेट्स फेम डायरेक्टर अभिषेक वरमन को चुना गया है. करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘एपिक ड्रामा फिल्म कलंक की घोषणा के लिए मैं गौरवान्ति और बेहद उत्साहित हूं. ये फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होने जा रही है.’
1920 के बैकड्रोप पर बेस्ड है ये एपिक ड्रामा
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कहानी को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म की कहानी 1920 के बैकड्रोप पर बेस्ड है. इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग इस साल 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसी दिन इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक बरमन की शानदार फिल्म 2 स्टेट्स रिलीज हुई थी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal