सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं के मद्देनजर मास्टरकार्ड ने फुटबॉल विश्व कप में लियोनेल मैसी और नेमार द्वारा किए जाने वाले हर गोल पर 10000 खाने के पैकेट दिए जाने की स्कीम को रद्द कर दिया।
वैश्विक भुगतान कंपनी मास्टरकार्ड ने स्कीम घोषित की थी कि अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मैसी और ब्राजील के नेमार के हर गोल पर वह भूखे लोगों को खाना देगा। इस स्कीम के तहत उसके द्वारा मेसी और नेमार के हर गोल पर 10,000 खाने के पैकेट संयुक्त राष्ट्र के फूड प्रोग्राम को दान में दिए जाने थे।
सोशल मीडिया पर इस स्कीम की जमकर आलोचना की गई, इसे विश्व कप से पहले पब्लिसिटी स्टंट तक करार दिया गया। लगातार हो रही आलोचनाओं के मद्देनजर कंपनी ने इस स्कीम को बंद करने की घोषणा की। कंपनी के बयान में कहा गया, हम नहीं चाहते कि भूख जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर फैंस और खिलाड़ियों का ध्यान भटके।
ब्राजील के कोच टिटे ने भी इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि इससे इन खिलाडि़यों पर ज्यादा दबाव आएगा। यह कंपनी ब्राजील फुटबॉल संघ और उसके खिलाड़ियों के प्रायोजक की भूमिका भी निभा रही है।
मास्टरकार्ड ने कहा कि इन दो खिलाड़ियों के हर गोल पर 10000 खाने के पैकेट दिए जाने की स्कीम रद्द किए जाने के बावजूद 2018 में 10 लाख खाने के पैकेट दान में दिए जाएंगे। यह उन चार लाख पैकेटों से अलग है जो पहले ही दान किए जा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal