FIFA WC 2018 : रविवार को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खिताबी भिड़ंत

इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं और रूस का लुज्निकी स्टेडियम फीफा विश्व कप 2018 के नए चैंपियन का स्वागत करने के लिए तैयार है। दक्षिण अमेरिकी टीमों का दबदबा खत्म करके यूरोप की दो बड़ी टीमें रविवार को खिताबी मुकाबले में उतरने जा रही हैं।

एक तरफ पूर्व चैंपियन फ्रांस दूसरी बार खिताब जीतने के सपने देख रहा है तो दूसरी तरफ पहली बार फाइनल में पहुंची क्रोएशियाई की टीम अपने 20 साल के फुटबॉल इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला खेलने उतरेगी।

टूर्नामेंट की दूसरी सबसे युवा टीम के रूप में खेल रही फ्रांस की टीम ने एमबापे और ग्रीजमैन जैसे सितारों के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया है। वहीं, लुका मॉड्रिक की अगुआई में क्रोएशिया की टीम ने सबको चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com