छठी बार विश्व कप जीतने का सपना लेकर उतरी ब्राजील की टीम शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से खेलेगी. जिसका इरादा अपने देश के फुटबॉल इतिहास का सुनहरा पन्ना लिखकर इस ‘स्वर्णिम दौर’ को अमर बनाने का होगा.
बेल्जियम फुटबॉल की सुनहरी पीढ़ी को बखूबी पता है कि यह मैच विश्व स्तर पर एक ताकत के रूप में उभरने का उनके पास आखिरी मौका है. इस टीम के कई खिलाड़ी 2022 में होने वाले विश्व कप में नहीं होंगे.
कोच राबर्टो मार्तिनेज ने कहा,‘हमारे खिलाड़ियों के लिए यह सपने जैसा है.’ बेल्जियम ने नॉकआउट चरण में जापान पर 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की थी. कोच ने कहा,‘हमें डिफेंस मजबूत रखना होगा, ताकि ब्राजील पर दबाव बना सके. हम इसके लिए तैयार हैं.’
बेल्जियम के पास चेल्सी के इडन हेजार्ड, मैनचेस्टर सिटी के केविन डि ब्रूइने और मैनचेस्टर यूनाइटेड के रोमेलू लुकाकू जैसे सितारे हैं, जो उलटफेर का माद्दा रखते हैं.
इस बार, लेकिन उसका सामना नेमार की ब्राजीली टीम से है. मैक्सिको के खिलाफ 2-0 से मिली जीत में नेमार ने शानदार प्रदर्शन कर दिखा दिया कि चोट को वह पीछे छोड़ चुके हैं. ब्राजील के आक्रमण से ज्यादा बेल्जियम के लिए खतरा उसका डिफेंस है, जिसने अब तक एक ही गोल गंवाया है.